सीएम कर रहे थे बैठक दर्जन बार कटी बिजली
गरमी शुरू होते ही राजधानी सहित पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. रविवार और फिर सोमवार, दोनों दिन बिजली आती-जाती रही. आलम यह था कि मुख्यमंत्री जब बैठक कर रहे थे, तो दर्जन भर बार बिजली कटी और आखिरकार जेनरेटर चला कर सीएम की बैठक में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. रांची […]
गरमी शुरू होते ही राजधानी सहित पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. रविवार और फिर सोमवार, दोनों दिन बिजली आती-जाती रही. आलम यह था कि मुख्यमंत्री जब बैठक कर रहे थे, तो दर्जन भर बार बिजली कटी और आखिरकार जेनरेटर चला कर सीएम की बैठक में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी.
रांची : प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा की गयी समीक्षा बैठक के दौरान लगभग एक दर्जन बार बिजली कट गयी. कांफ्रेंस रूम के एयरकंडीशन (एसी) ऑफ हो गये और माइक से आवाज आनी बंद हो गयी. मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी भी जतायी. बाद में ऊर्जा विभाग की ओर से 200 केवी के जेनरेटर से पांच घंटे तक चली बैठक के दौरान बिजली की आपूर्ति की गयी.
गड़बड़ी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. ऊर्जा विकास निगम के रांची एरिया बोर्ड के जीएम ओमप्रकाश अंबष्ठ ने बताया कि प्रोजेक्ट भवन के आतंरिक बिजली प्रबंधन में हुई दिक्कत की वजह से गड़बड़ी हुई थी. निगम द्वारा बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा रही थी. इधर ऊर्जा विभाग के जीएम अगम लाल ने कहा कि प्रोजेक्ट भवन में बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही थी. वोल्टेज से संबंधी दिक्कत के कारण लाइन बार-बार ट्रिप कर जा रही थी. इसी वजह से जेनरेटर चला कर बैठक के दौरान बिजली की आपूर्ति की गयी. बैठक के बाद ही वोल्टेज सामान्य हो सका.
बिजली कनेक्शन की मांग
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एचइसी क्षेत्र की बस्तियों में बिजली कनेक्शन देने की मांग को लेकर उप-महाप्रबंधक से मिला. बताया गया कि जल्द ही बोर्ड के अाला अधिकारियों से बातचीत कर प्रस्ताव तैयार किया जायगेा, जिससे बस्तीवासियों को बिजली कनेक्शन मिल सके. प्रबंधन अभी नया कनेक्शन देने पर आपत्ति कर रहा है.