सरहुल के दिन रेलवे आैर डाक विभाग की परीक्षाएं स्थगित हो
रांची: पूर्व मंत्री व झाविमो नेता बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कहा है कि 10 अप्रैल को सरहुल महापर्व है़ इस दिन भारत सरकार की रेलवे बोर्ड और भारतीय डाक विभाग की परीक्षाएं है़ं रेलवे में एएसएम, टीए, सीए व गुड्स गार्ड तथा डाक विभागों में पोस्ट मैन के पद […]
रांची: पूर्व मंत्री व झाविमो नेता बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कहा है कि 10 अप्रैल को सरहुल महापर्व है़ इस दिन भारत सरकार की रेलवे बोर्ड और भारतीय डाक विभाग की परीक्षाएं है़ं रेलवे में एएसएम, टीए, सीए व गुड्स गार्ड तथा डाक विभागों में पोस्ट मैन के पद पर बहाली होनी है़.
श्री तिर्की ने कहा कि इन परीक्षाओं में झारखंड से बड़े संख्या में आदिवासी-मूलवासी छात्र शामिल होते है़ं सरहुल पर्व के दिन होनेवाली परीक्षाओं में हजारों छात्र शामिल होने से वंचित रह जायेंगे़ श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि केंद्र सरकार को पत्र प्रेषित कर सरहुल पर्व को देखते हुए दोनों विभागों की प्रतियोगिता परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह करें.परीक्षाएं स्थगित नहीं हुई, तो झारखंड के युवाओं को नुकसान हो जायेगा़