नेतरहाट के छात्रों काे टैब व शिक्षकों को लैपटॉप मिलेगा

रांची: नेतरहाट स्कूल के छात्रों को सरकार नि:शुल्क टैब देगी़ छात्राें के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों को लैपटॉप दिया जायेगा़ नेतरहाट विद्यालय समिति को जैप अाइटी द्वारा टैब व लैपटॉप उपलब्ध करा दिया गया है़ नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति नरेंद्र भगत ने बताया कि आठ अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों के बीच टैब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 12:57 AM
रांची: नेतरहाट स्कूल के छात्रों को सरकार नि:शुल्क टैब देगी़ छात्राें के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों को लैपटॉप दिया जायेगा़ नेतरहाट विद्यालय समिति को जैप अाइटी द्वारा टैब व लैपटॉप उपलब्ध करा दिया गया है़ नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति नरेंद्र भगत ने बताया कि आठ अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों के बीच टैब का वितरण किया जायेगा.

नेतरहाट विद्यालय के छात्रों को पहली बार सरकार की ओर से टैब दिया जा रहा है़ विद्यालय के 500 छात्रों को टैब व 16 शिक्षकों को लैपटॉप दिया जायेगा़ विद्यालय से पास आउट होने या विद्यालय छोड़ने की स्थिति में छात्रों को टैब जमा करना होगा़ बाद में उक्त टैब नया नामांकन लेनेवाले छात्रों को दिया जायेगा़ उल्लेखनीय है राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष कस्तूरबा स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्राओं को टैब दिया गया था.

बहुद्देश्यीय बनेगा खेल का मैदान: विद्यालय के खेल मैदान के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ खेल मैदान को बहुद्देश्यीय बनाया जायेगा़ इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी. वर्क ऑर्डर इस माह जारी कर दिया जायेगा़ मैदान के आधुनिकीकरण पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च होंगे. विद्यालय में हॉकी, बास्केटबॉल, वालीबॉल , एथलीट समेत अन्य खेल की व्यवस्था होगी़ विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था के लिए प्लांट लगाया जायेगा़ इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है़.
तैयार हो रहा एकेडमिक कैलेंडर : नेतरहाट विद्यालय समिति द्वारा एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया जा रहा है़ शैक्षणिक सत्र 2016-17 से यह प्रभावी होगा. विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ वर्ष भर के गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों का भी कैलेंडर तैयार किया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version