कचरा चुनने के विवाद में हत्या
रांची. सदर थाना क्षेत्र के ढेलाटोली में कचरा चुनने को लेकर क्षेत्र के विवाद में उमेश कुमार और रंजीत राम के बीच मारपीट हुई. इसी दौरान रंजीत राम ने उमेश कुमार पर कैंची से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. घटना […]
रांची. सदर थाना क्षेत्र के ढेलाटोली में कचरा चुनने को लेकर क्षेत्र के विवाद में उमेश कुमार और रंजीत राम के बीच मारपीट हुई. इसी दौरान रंजीत राम ने उमेश कुमार पर कैंची से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची.
घटना स्थल पर रंजीत भी घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उसे रिम्स के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भरती कराया. वहीं, पुलिस ने उमेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद कर ली है. रंजीत राम कांटाटोली का रहनेवाला है.
पुलिस के अनुसार दोनों कचरा चुनने का काम करते थे. सोमवार की देर रात दोनों ढेलाटोली में शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच कचरा चुनने को लेकर इलाके की दावेदारी में विवाद हुआ और वे एक-दूसरे से मारपीट करने लगे. रंजीत ने उमेश के पेट, छाती और अन्य स्थानों पर कैंची घोंप कर उसकी हत्या कर दी.