22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्युषा ने राहुल के साथ दो माह पहले कर ली थी शादी

मुंबई: प्रत्युषा बनर्जी खुदकुशी का मामले में उनके ब्यॉयफ्रेंड अभिनेता राहुल राज सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रत्युषा की मां की शिकायत पर प्रत्युषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राहुल के खिलाफ आइपीसी की धारा 306, 323 और 506 तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इससे पहले दो बार पुलिस […]

मुंबई: प्रत्युषा बनर्जी खुदकुशी का मामले में उनके ब्यॉयफ्रेंड अभिनेता राहुल राज सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रत्युषा की मां की शिकायत पर प्रत्युषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राहुल के खिलाफ आइपीसी की धारा 306, 323 और 506 तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इससे पहले दो बार पुलिस ने राहुल से लंबी पूछताछ भी की है. सोमवार को भी पुलिस ने राहुल से पूछताछ की थी. जिसमें राहुल ने कई अहम खुलासे किये थे. लेकिन, उसके बाद तबीयत खराब हो गयी थी. राहुल के वकील का कहना है कि वह मेंटल ट्रामा से गुजर रहे हैं. उनको प्रत्युषा की मौत का गहरा सदमा लगा है.

अस्पताल में मनोचिकित्सकों की देखरेख में लगातार काउंसलिंग की जा रही है. उनकी हालत देखकर अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं िकया जा सका है. अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है़ रांची निवासी राहुल के पिता फिलहाल मुंबई में ही हैं. मामले में अब तक 12 लोगों के बयान दर्ज किये जा चुके हैं.

प्रत्युषा के माता-पिता ने कहा
मां को गोड्डा और मांडर का विधायक बताता था राहुल राज िसंह
प्रत्युषा की मौत के बाद उसके माता-पिता पहली बार मीडिया के सामने आये़ उन्होंने प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज पर कई गंभीर आरोप लगाये़ पिता ने कहा कि प्रत्युषा काफी डरी हुई थी़ उसे डराया गया था़ राहुल ने उसे बताया था कि रांची के नामकुम में 150 एकड़ जमीन पर उसका घर है़ वे लोग रांची के बाहुबली हैं. प्रत्युषा के पिता ने कहा : राहुल ने पहले बताया था कि उसकी मां गोड्डा से विधायक हैं. हमलोगों ने इसकी जांच की, तो पता चला कि वह झूठ बोल रहा है़ इसके बाद उसने बताया कि उसकी मां मांडर से विधायक हैं. पर जांच में हमलोगों ने इसे भी गलत पाया़ प्रत्युषा की मां शोमा बनर्जी के अनुसार, राहुल खुद को बचाने के लिए बीमारी का नाटक कर रहा है़ इस कारण वह अस्पताल में भरती हाे गया है़ पिता के अनुसार, प्रत्युषा को एहसास था कि राहुल अच्छा लड़का नहीं है, पर वह उसके चंगुल से निकल नहीं पायी़ अपने गलत निर्णय को सही साबित करने में उसने अपनी जान गवां दी़ पिता ने बताया : 28 मार्च को मेरी प्रत्युषा से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी़ वह मुझसे अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल पूछ रही थी़ बातचीत के दौरान मुझे कॉलबेल बजने की आवाज सुनायी. इसके बाद प्रत्युषा ने यह कह कर फोन काट दिया कि बाद में कॉल करती हूं. पर उसने फिर कॉल नहीं किया़ बातचीत में उसने कहा था कि जिंदगी में काफी समस्याएं हैं.
प्रत्युषा की करीबी ने बताया कि राहुल ने पहले भी कई लड़कियों के साथ धोखेबाजी की है़ धाेखा कर निधि पटेल नामक लड़की से 25 लाख और शोभा से सात लाख रुपये ले लिये थे़ शोमा बनर्जी के अनुसार, प्रत्युषा का डेबिट कार्ड राहुल ही रखता था़ प्रत्युषा को कोई आर्थिक समस्या नहीं थी़.

दो माह पहले ही हो गयी थी शादी!
प्रत्युषा बनर्जी की कजन सुरभि चटर्जी ने इस बात का दावा किया है कि प्रत्युषा ने राहुल के साथ दो माह पहले मंदिर में शादी कर ली थी. हालांकि इस शादी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी थी.
प्रभात खबर टोली
इससे पहले टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने भी कहा था कि प्रत्युषा ने राहुल के नाम का सिंदूर लगाना शुरू कर दिया था. प्रत्युषा के कुछ दोस्तों ने दावा किया था कि जब उसकी लाश फंदे से उतारी गयी, तब भी उसने सिंदूर लगा रखा था.

प्रत्युषा के बैंक खाते की होगी जांच
राहुल व प्रत्युषा के परिजनों के वित्तीय आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने प्रत्युषा के बैंक खातों की जांच करने का फैसला लिया है. पुलिस प्रत्युषा के बैंक खातों का स्टेटमेंट लेगी.

राहुल कह रहा है…प्रत्युषा मुझे बुला रही है
मंगलवार को राहुल के परिवार ने मीडिया को बताया कि राहुल की हालत बिलकुल भी ठीक नहीं है. राहुल लगातार यही बोल रहा है कि प्रत्युषा उसे बुला रही है. राहुल अब भी आइसीयू में है. राहुल द्वारा प्रत्युषा को प्रताड़ित किये जाने के बारे में पूछा गया, तो एक करीबी ने कहा कि जिन्हें यह पता था कि राहुल, प्रत्युषा को प्रताड़ित करता था, वे तब क्यों नहीं प्रत्युषा के बचाव में उतरे. अब जब प्रत्युषा इस दुनिया में नहीं हैं, तो ये लोग क्यों बोल रहे हैं.
पहले कोलकाता में एयर होस्टेस से राहुल ने की थी शादी
रांची. टीवी सीरियल बालिका वधू की लीड एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या के बाद चर्चा में आया राहुल राज सिंह वर्ष 2009-10 में रांची से कोलकाता गया था. वहां उसने मॉडलिंग की. एयर होस्टेस सोगता मुखर्जी से शादी की, लेकिन शादी एक-डेढ़ साल में ही टूट गयी. डेढ़ साल में ही उससे तलाक हो गया. फिर वह मुंबई चला गया. निम्न श्रेणी के टीवी सीरियलों में काम किया. इसी दौरान प्रत्युषा से दोस्ती की. कहा जाता है कि दोनों शादी करनेवाले थे. इंगेजमेंट हो चुका था. प्रत्युषा के दोस्तों (टीवी पर कई ने बयान दिया है) के मुताबिक राहुल के संबंध अन्य लड़कियों से भी रहे थे.

मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद से ही राहुल अपनी गतिविधियों को लेकर साथियों के बीच चर्चित रहा है. राहुल के पिता हर्षवर्धन सिंह पेशे से ठेकेदार हैं और मां एनजीओ चलाती हैं. राहुल ने बिशप वेस्टकॉट स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की. 12वीं तक की पढ़ाई उसने टाटीसिलवे स्थित कैंब्रिज स्कूल से की. इसके बाद मॉडलिंग करने के लिए कोलकाता चला गया.
फिल्म बनाने के नाम पर रांची में किया ऑडिशन
राहुल ने एक बार रांची में भी खुद को चर्चित बनाने की कोशिश की थी. दिसंबर 2012 में उसने खूब प्रचार किया था कि वह एक फिल्म बनानेवाला है. उस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबरॉय लीड रोल में होंगे. एक्ट्रेस की तलाश के लिए उसने लालपुर चौक के निकट के एक होटल में ऑडिशन लिया था. इसमें कई लड़कियां आयी थीं. उसने लड़कियों को अपनी फिल्म में लीड रोल देने की बात कही थी. शहर में पोस्टर आदि भी लगवाये थे. फिल्म में एक्टिंग का सपना देखनेवाली कई लड़कियों से उसने दोस्ती भी की थी. राहुल को जाननेवाले बताते हैं कि फिल्म में एक्टिंग का मौका देने की बात कह कर उसने रांची की एक लड़की से गहरे संबंध भी बना लिये थे. बाद में उस लड़की को यह पता चला कि राहुल धोखा दे रहा है.
मैं ससुर की तरह एक बहू के खोने के दर्द में हूं. मेरा बेटा भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. दुआ कीजिए उनकी (प्रत्युषा) आत्मा को शांति मिले और मेरा बेटा जल्द ठीक हो जाये.’
हर्षवर्द्धन, राहुल के पिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें