मैट्रिक-इंटर में फेल 75% छात्र नियमित नहीं आते थे विद्यालय

रिजल्ट की समीक्षा में सामने आयी बात

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:54 PM

रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य में मैट्रिक, इंटर की रिजल्ट की समीक्षा की जा रही है. परीक्षा में विद्यार्थियों के असफल होने के कारण की जानकारी ली जा रही है. रिजल्ट की प्रारंभिक समीक्षा में जो बातें सामने आयी हैं, उसमें असफल होने वाले विद्यार्थियों में लगभग 75 फीसदी ऐसे विद्यार्थी हैं, जो नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते थे. रिजल्ट की समीक्षा को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी ने पिछले दिनों राजधानी के कुछ स्कूलों का निरीक्षण भी किया था. अब राज्य भर के विद्यालय से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मैट्रिक व इंटर में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति क्या रही है, इसके अलावा अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी कितने दिनों तक विद्यालय में अनुपस्थित रहे, इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को स्वयं या अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी या क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से कराने को कहा गया है. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की जांच अनिवार्य रूप से करने व वैसे सभी विद्यालय जहां 10 फीसदी से अधिक विद्यार्थी असफल हुए हैं, उसकी जांच करने को कहा गया है. जिलों को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है. इस संबंध में सभी जिलों को एक फॉर्मेट भी भेजा गया है. फार्मेट के अनुरूप जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version