तीन पीडीएस दुकानों को निलंबित करने की अनुशंसा
तीन पीडीएस दुकानों को निलंबित करने की अनुशंसारांची़ जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने चान्हो प्रखंड की तीन पीडीएस दुकानों को निलंबित करने की अनुशंसा की है. इस संबंध में उन्होंने एसडीओ आदित्य कुमार आनंद को रिपोर्ट भेज दी है़ बालसोकरा पंचायत के मो मतीन व रोल पंचायत के शिवशंकर प्रसाद व जीवन ज्योति महिला […]
तीन पीडीएस दुकानों को निलंबित करने की अनुशंसारांची़ जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने चान्हो प्रखंड की तीन पीडीएस दुकानों को निलंबित करने की अनुशंसा की है. इस संबंध में उन्होंने एसडीओ आदित्य कुमार आनंद को रिपोर्ट भेज दी है़ बालसोकरा पंचायत के मो मतीन व रोल पंचायत के शिवशंकर प्रसाद व जीवन ज्योति महिला समिति की दुकान को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी़ यह कार्रवाई प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर की गयी है.