ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली में चलाया अभियान

ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली में चलाया अभियान फोटाे राज वर्मा कीसंवाददाता, रांची रोड जाम समाप्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली में अभियान चलाया़ अभियान के दौरान कांटाटोली में जहां-तहां खड़े ऑटो पर जुर्माना किया गया़ साथ ही बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त कर ट्रैफिक थाना भेजा गया़ चौक से ठेला व खोमचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:08 PM

ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली में चलाया अभियान फोटाे राज वर्मा कीसंवाददाता, रांची रोड जाम समाप्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली में अभियान चलाया़ अभियान के दौरान कांटाटोली में जहां-तहां खड़े ऑटो पर जुर्माना किया गया़ साथ ही बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त कर ट्रैफिक थाना भेजा गया़ चौक से ठेला व खोमचा वालों को भी हटाया गया़ कुछ ठेलाें को जब्त भी किया गया़ अभियान में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो , इंस्पेक्टर हेलन सोय , ट्रैफिक थाना प्रभारी, सार्जेंट आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version