मरीज के परिजनों को 50 रुपये में मिलेगा कमरा
मरीज के परिजनों को 50 रुपये में मिलेगा कमरारिम्स प्रबंधन ने तैयार किया है प्रस्ताव, विभाग से ली जायेगी अनुमति संवाददाता, रांचीरिम्स में इलाज कराने आये मरीज के परिजनों के लिए राहत भरी खबर है़ परिजनों को रिम्स में 50 रुपये प्रतिदिन देने पर एक कमरा मिलेगा़ रिम्स प्रबंधन शीघ्र ही यह व्यवस्स्था लागू करेगा़ […]
मरीज के परिजनों को 50 रुपये में मिलेगा कमरारिम्स प्रबंधन ने तैयार किया है प्रस्ताव, विभाग से ली जायेगी अनुमति संवाददाता, रांचीरिम्स में इलाज कराने आये मरीज के परिजनों के लिए राहत भरी खबर है़ परिजनों को रिम्स में 50 रुपये प्रतिदिन देने पर एक कमरा मिलेगा़ रिम्स प्रबंधन शीघ्र ही यह व्यवस्स्था लागू करेगा़ पहले इसे आउटसोर्सिंग कर एजेंसी को देने का प्रयास किया जायेगा़ अगर आउटसोर्सिंग करनेवाली एजेंसी 50 रुपये पर नहीं मानती है, तो रिम्स खुद इस व्यवस्था को शुरू करेगा़ गौरतलब है कि रिम्स में परिजनों को वर्तमान में 150 रुपये में कमरा मिलता है़ परिजन विश्राम गृह होगा नामरिम्स में रैन बसेरा को अब परिजन विश्राम गृह के नाम से जाना जायेगा़ रिम्स प्रबंधन का मानना है कि रैन बसेरा नाम होने से मरीज के परिजन भ्रमित हो जाते हैं कि 150 रुपये देने के बाद हॉल मिलेगा़ यही कारण है कि लोग रैन बसेरा में रहना नहीं चाहते है़ं रिम्स में अधिकतर गरीब मरीज आते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है़ं ऐसे में प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि कमरे की कीमत 50 रुपये रखी जाये़ \\\\B