19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ हैं नर्स, बनायें कैरियर

स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ हैं नर्स, बनायें कैरियरफोटो फोल्डर मेंसत्य प्रकाश दीपकनिदेशक, डी नोट्स नर्स स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ हैं. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, 4.25 लाख स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत भारत में है़ नर्सिंग का पूर्ण ज्ञान और कौशल के साथ पंजीकृत नर्सों की भारी मांग भारत के […]

स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ हैं नर्स, बनायें कैरियरफोटो फोल्डर मेंसत्य प्रकाश दीपकनिदेशक, डी नोट्स नर्स स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ हैं. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, 4.25 लाख स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत भारत में है़ नर्सिंग का पूर्ण ज्ञान और कौशल के साथ पंजीकृत नर्सों की भारी मांग भारत के साथ-साथ विदेश में है़ एक नर्स को बीमार या विकलांग व्यक्ति की देखभाल के लिए में प्रशिक्षित किया जाता है़ नर्सिंग के पेशे में काम करनेवालों की प्रकृति देखभाल, करुणा और आज्ञाकारिता का होना चाहिए़ इनकी जरूरत को देखते हुए नर्सिंग के क्षेत्र में संभावना बढ़ रही है़ संभावनाओं से भरा क्षेत्र नर्सिंग का क्षेत्र स्थिर नौकरी और आकर्षक वेतन के साथ एक अच्छा कैरियर प्रदान करता है़ आप सरकारी, निजी और कॉरपोरेट सेक्टर के अस्पतालों में एक स्टाफ नर्स के रूप में शामिल हो सकते हैं. आप नर्सिंग में डिग्री धारक हैं, तो आप नर्स प्रशासक, नर्स सलाहकार, नर्स एडवोकेट, नर्स शोधकर्ता, नर्स चिकित्सक, नर्स विशेषज्ञ या एक नर्स व्यवसायी के रूप में काम कर सकते हैं. आप चाहें, तो सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स, जिला लोक स्वास्थ्य नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी या औषधालय, क्लिनिक और स्वास्थ्य केंद्रों में भी काम कर सकते हैं. इन अवसरों के साथ-साथ आप एक प्रशिक्षक या एक शिक्षक के रूप में नर्सिंग स्कूलों और कॉलेजों में शामिल होने और कॉलेज के प्रिंसिपल बनने के लिए जा सकते हैं.विदेशों में भी है संभावना वैश्विक प्लेसमेंट में आइटी पेशेवरों के बाद, यह विदेशों में नौकरी पाने का सबसे बड़ा क्षेत्र है़ खाड़ी देशों, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड में बड़ी संख्या में भारतीय नर्सों की भरती होती रहती है़ कोर्स, प्रशिक्षण अवधि व योग्यता सहायक नर्स और मिडवाइफ (एएनएम), दो साल, 12वीं पास जेनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम), साढ़े तीन साल, 40 फीसदी अंक से 12वीं पास बीएससी (बेसिक),चार वर्ष, पीसीबी व अंगरेजी एक विषय के रूप में 12वीं 45 फीसदी अंक से पास झारखंड में नर्सिंग कॉलेज व सीट मेटास एडवांटिस्ट कॉलेज, बरियातू रोड : सीटों की संख्या 30 परित्राण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भवन बीघा, देवघर : सीटों की संख्या 60 राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बरियातू : सीटों की संख्या 50 शाइन -अब्दुल रज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन व रिसर्च सेंटर, इरबा : सीटों की संख्या 50बीएससी नर्सिंग : फीस स्ट्रक्चर ट्यूशन फीस लगभग 55 हजार प्रति वर्ष एडमिशन फीस लगभग एक लाख प्रति वर्ष क्लीनिकल फीस पांच हजार प्रति वर्ष हॉस्टल फीस तीन हजार से चार हजार प्रति वर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें