सप्ताह में दो बार क्षेत्र का भ्रमण करें अधिकारी (फोटो : ट्रैक में)
सप्ताह में दो बार क्षेत्र का भ्रमण करें अधिकारी (फोटो : ट्रैक में) पशुपालन व गव्य विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक हर माह की भ्रमण रिपोर्ट अगले माह की पांच तारीख तक जमा करें वरीय संवाददाता4रांची पशुपालन विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने मुख्यालय व क्षेत्रीय स्तर पर विभागीय पदाधिकारियों […]
सप्ताह में दो बार क्षेत्र का भ्रमण करें अधिकारी (फोटो : ट्रैक में) पशुपालन व गव्य विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक हर माह की भ्रमण रिपोर्ट अगले माह की पांच तारीख तक जमा करें वरीय संवाददाता4रांची पशुपालन विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने मुख्यालय व क्षेत्रीय स्तर पर विभागीय पदाधिकारियों को सप्ताह में दो बार क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यों का स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. कार्य संपादन में आ रही कठिनाइयों को स्थानीय स्तर पर निराकरण करने को कहा गया. हरेक माह की भ्रमण रिपोर्ट अगले माह की पांच तारीख तक सचिव के पास जमा करने का निर्देश दिया. सचिव श्री कुलकर्णी ने बुधवार को पशुपालन व गव्य विकास विभाग की समीक्षा धुर्वा स्थित कार्यालय में की. विशेष सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तर पर विभागीय योजनाओं की समीक्षा शीध्र होगी. इसके लिए विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर रोड मैप तैयार करना है. 90 प्रतिशत अनुदान पर दुधारू गाय उपलब्ध कराने की योजना राज्य सरकार की अति महत्त्वाकांक्षी योजना है. यह लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है. राशि सरेंडर करनेवालों से स्पष्टीकरण मांगें अधिकारियों ने कहा कि 2015-16 में जिन योजनाओं की राशि सरेंडर हो गयी है, वहां के कर्मियों व पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जाये. इसका जवाब 15 दिन के अंदर दें. वहीं 2016-17 की योजनाओं का स्वीकृत्यादेश हर हाल में 30 जून निकालने को कहा़ वहीं विभागीय पशु चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया. छह माह के अंदर गोशाला को कार्यशील बनाने का निर्देश दिया. बैठक में संयुक्त सचिव दिगेश्वर तिवारी, निदेशक पशुपालन राजीव कुमार, निदेशक गव्य आलोक कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.