नगर भ्रमण पर निकले भोक्ता
नगर भ्रमण पर निकले भोक्ता लाइफ रिपोर्टर @ रांची चुटिया में मंडा पूजा की धूम है़ बुधवार को भोक्ता नगर भ्रमण पर निकले़ इसके पहले लोअर चुटिया स्थित कमलु तालाब में स्नान किया़ माता पार्वती की पूजा की गयी़ पंडित हरि मोहन पांडेय ने अनुष्ठान कराया़ दोपहर में भोक्ता शिव मंदिर आये. यहां गुड़, चना […]
नगर भ्रमण पर निकले भोक्ता लाइफ रिपोर्टर @ रांची चुटिया में मंडा पूजा की धूम है़ बुधवार को भोक्ता नगर भ्रमण पर निकले़ इसके पहले लोअर चुटिया स्थित कमलु तालाब में स्नान किया़ माता पार्वती की पूजा की गयी़ पंडित हरि मोहन पांडेय ने अनुष्ठान कराया़ दोपहर में भोक्ता शिव मंदिर आये. यहां गुड़, चना दाल और शरबत का सेवन किया. फिर पारंपरिक ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए भोक्ता शिव मंदिर महादेव मंडा तक आये. राजकुमार महतो ने कहा कि यह शोभायात्रा 11 अप्रैल तक रोजाना रात आठ बजे निकाली जायेगी.