15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पापी को सजा दिया, मुझे कोई अफसोस नहीं

पापी को सजा दिया, मुझे कोई अफसोस नहीं फोटो राज वर्मा कीसिटी एसपी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद बोली सोनी(फ्लैग)संवाददाता, रांची बरियातू पुलिस ने गोमो निवासी एकांत कुमार की हत्या की आरोपी सोनी देवी, हत्या में साथ देनेवाले उसके पिता संतोष सिंह व उसके पुरुष मित्र कृष्णा आलोक मुंडा को गिरफ्तार किया था़ तीनों को […]

पापी को सजा दिया, मुझे कोई अफसोस नहीं फोटो राज वर्मा कीसिटी एसपी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद बोली सोनी(फ्लैग)संवाददाता, रांची बरियातू पुलिस ने गोमो निवासी एकांत कुमार की हत्या की आरोपी सोनी देवी, हत्या में साथ देनेवाले उसके पिता संतोष सिंह व उसके पुरुष मित्र कृष्णा आलोक मुंडा को गिरफ्तार किया था़ तीनों को सिटी एसपी किशोर कौशल के कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया गया़ इस दौरान सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व बरियातू थाना प्रभारी संजय कुमार उपस्थित थे़ मौके पर सोनी देवी ने अपना अपराध स्वीकार किया़ सोनी ने कहा कि उसने एकांत कुमार को बेवफाई की सजा दी है़ उसे हत्या का कोई अफसोस नहीं है़ बेवफाई करनेवाले हर युवक को इसी प्रकार की सजा दी जानी चाहिए. गौरतलब है कि 25 मार्च को चिरौंदी के साइंस सिटी के पास बोरा में बंद एकांत कुमार का शव पुलिस को मिला था़ सिटी एसपी ने मीडिया को बताया कि अनुसंधान के क्रम में मृतक की पहचान के लिए फोटोग्राफी, फिंगर प्रिंट, फोेरेंसिक साइंस लोबोरेटरी और डॉग स्कॉयड ने हर संभव प्रयास किया़ सोशल मीडिया और वाट्स अप के द्वारा एकांत कुमार की पहचान हुई़ 13 वीं लड़की थी सोनीसोनी ने बताया कि एकांत उसके पहले 12 लड़कियों की जिंदगी तबाह कर चुका था. वह 13वीं लड़की थी़ सोनी ने बताया कि मिस कॉल के द्वारा एकांत से उसकी पहचान हुई थी. 14 फरवरी 2011 को वेलेंटाइन डे के दिन उन दोनों ने काफी वक्त साथ गुजारा. उसी दिन शारीरिक संबंध भी बना़ 16 फरवरी को बोकारो में एकांत ने एक मंदिर में सोनी से शादी कर ली़ वर्ष 2012 में सोनी ने एक पुत्र को जन्म दिया़ होली के दिन की हत्यासोनी ने बताया कि होली के दिन उसने हत्या के उद्देश्य से एकांत को लालपुर के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड स्थित आवास पर बुलाया़ जम कर शराब पिलायी. जब वह मूर्छित हो गया, तब दुपट्टा से गला घोंट कर हत्या कर दी़ सोनी ने अपने दोस्त कृष्ण आलोक मुंडा और पिता संतोष सिंह की मदद से शव को बोरे में डाल कर चिरौंदी स्थित साइंस सिटी के पास फेंक दिया़ एकांत ने सोनी देवी को चाइलेंज किया था कि वह उसे रास्ते से हटा देगा़ उसके बाद से ही सोनी देवी एकांत की हत्या की योजना बना रही थी़ वर्तमान में एकांत का लुधियाना की एक युवती से संबंध था़ एकांत एक मोबाइल कंपनी में एरिया मैनेजर था. 2007 में हुई थी विनोद से शादीसोनी ने बताया कि 2007 में उसकी शादी माता-पिता ने विनोद सिंह से कर दी थी़ उससे भी एक बेटा है़ विनोद सिंह 2009 से चिन्नई में है. वहां उसने दूसरी शादी कर ली है़ अब सोनी को दोनों बच्चों की चिंता है़ बच्चों की परवरिश के लिए सरकार से गुहारसोनी देवी ने सरकार से अपने दोनों बच्चों को पालन-पोषण व पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगायी है. सोनी ने कहा कि उसके जेल जाने के बाद बच्चों की देखभाल करनेवाला कोई नहीं होगा. वह दाई का काम कर बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. सोनी ने बीए तक पढ़ाई की है. पिता व मित्र को रिहा करने का आग्रहसाेनी देवी ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगायी कि उसके पिता संतोष सिंह व मित्र कृष्ण आलोक मुंडा को कोई दोष नहीं है़ पिता ने पुत्री मोह में साथ दिया, जबकि उसके दोस्त ने मुझे बचाने के प्रयास में साथ दिया़ इसलिए सरकार उन्हें रिहा कर दे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें