डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या

डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या बेड़ो. नरकोपी थाना क्षेत्र के बिल्टी कमल टोली निवासी रूदइन देवी(65) की डायन-बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गयी. वहीं गुजइर देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:57 PM

डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या बेड़ो. नरकोपी थाना क्षेत्र के बिल्टी कमल टोली निवासी रूदइन देवी(65) की डायन-बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गयी. वहीं गुजइर देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र बेड़ो में भरती कराया. जानकारी के अनुसार गांव के ही अख्तर अंसारी का बेटा अरमान अंसारी करीब आठ माह पूर्व दुर्घटना में घायल हो गया था. दो माह पूर्व इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. अख्तर अंसारी के घर के पास ही दोनों महिलाएं रहती थी. घटना के दिन दोनों महिलाएं पेड़ के नीचे सिलाई का काम कर रही थी. इसी दौरान अख्तर अंसारी वहां पहुंचा और डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए रूदइन देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसे बचाने आयी गुजइर को भी घायल कर दिया. शोर-गुल सुन कर वहां कई लोग पहुंच गये, जिससे गुजइर की जान बच गयी. पुलिस ने गुजइर देवी के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद अख्तर अंसारी फरार है.

Next Article

Exit mobile version