पहाड़ी मंदिर पर आज करेंगे सरना झंडागड़ी

पहाड़ी मंदिर पर आज करेंगे सरना झंडागड़ी- 40 फीट लंबा और 21 फीट चौड़ा होगा यह झंडासंवाददाता, रांचीसरना पूजा समिति, पहाड़ी टोला ने सरहुल के उपलक्ष्य में पहाड़ी मंदिर पर सरना झंडागड़ी की घोषणा की है़ झंडे की लंबाई 40 और चौड़ाई 21 फीट होगी़ यह जानकारी बुधवार को समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:57 PM

पहाड़ी मंदिर पर आज करेंगे सरना झंडागड़ी- 40 फीट लंबा और 21 फीट चौड़ा होगा यह झंडासंवाददाता, रांचीसरना पूजा समिति, पहाड़ी टोला ने सरहुल के उपलक्ष्य में पहाड़ी मंदिर पर सरना झंडागड़ी की घोषणा की है़ झंडे की लंबाई 40 और चौड़ाई 21 फीट होगी़ यह जानकारी बुधवार को समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने दी़ उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को दिन के 12़ 30 बजे सरना धर्मावलंबी, पहाड़ी टोला सरना समिति के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर पर सरना झंडा लगाने के लिए रवाना हाेंगे़ इसमें मुड़मा, मांडर, बेड़ो, चान्हो, नगड़ी, पिसका, पिठोरिया, बुकरु, हरमू बस्ती, पुरानी रांची, हिंदपीढ़ी, मिलन चौक, इरगू टोला, महुआ टोली, मधुकम व रांची के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से हजारों सरना धर्मावलंबी भाग लेंगे़इस मुद्दे पर बुधवार को रतनलाल कांप्लेक्स, रातू रोड में संवाददाता सम्मेलन हुआ, जिसमें ज्ञानी उरांव, कृष्णा तिर्की, सती तिर्की, दिनेश उरांव, अनिल तिर्की, सावन उरांव, विजय उरांव, सुजाता तिर्की, रीना तिर्की, रीता तिर्की व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version