दीप जला कर मनाया जायेगा नववर्ष
दीप जला कर मनाया जायेगा नववर्ष रांची. हिंदू जागरण मंच रांची महानगर की बैठक बुधवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर सात अप्रैल को अलबर्ट एक्का चौक पर दीप प्रज्जवलित की जायेगी. बैठक में सुजीत सिंह, राकेश कर्ण, रंजय वर्मा, […]
दीप जला कर मनाया जायेगा नववर्ष रांची. हिंदू जागरण मंच रांची महानगर की बैठक बुधवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर सात अप्रैल को अलबर्ट एक्का चौक पर दीप प्रज्जवलित की जायेगी. बैठक में सुजीत सिंह, राकेश कर्ण, रंजय वर्मा, विक्रम दादा, चंदन मिश्रा, अनिश वर्मा, शुभम जायसवाल, राेहित कुमार, राज कुमार आदि उपस्थित थे.