युवा देश के लिए आगे आयें : ले जनरल ज्ञान भूषण

रांची/हटिया: लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण को इंडियन आर्मी की ओर से रांची एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. गुरुवार को वह जयपुर के लिए रवाना हो गये. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को देश सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 7:32 AM

रांची/हटिया: लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण को इंडियन आर्मी की ओर से रांची एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. गुरुवार को वह जयपुर के लिए रवाना हो गये.

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना होगा. देश में अधिकतर युवाओं का लक्ष्य डॉक्टर व इंजीनियर बनने का होता है. ऐसा नहीं है कि युवाओं में देशभक्ति नहीं है, लेकिन फौज के प्रति युवाओं का रुझान कम हुआ है. युवाओं से आह्वान करूंगा कि वे फौज में भरती हो और उच्च पद तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुङो गर्व है कि मैं इंडियन आर्मी के ऊंचे पोस्ट पर हूं और देश की सेवा कर रहा हूं. मेरा देश महान है.

आर्मी के मामले में इसकी तुलना किसी अन्य देश से नहीं जानी चाहिए. एयरपोर्ट पर लेफ्टिनेंट जनरल के माता पिता,भाई आनंद भूषण सहित कई संबंधी उपस्थित थे. गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल फेयरवेल विजिट में रांची आये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version