10 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन
10 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन फोटो : आधी आबादी में जेसोवा के नाम से आइएसए आॅफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से बुधवार को 10 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया़ ऑपरेशन बिहार आइबैंक ट्रस्ट के अस्पताल में संपन्न हुआ़ मरीजों को उपहार दिये गये़ 21 और 22 मार्च को रामकृष्ण मिशन तुपुदाना के […]
10 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन फोटो : आधी आबादी में जेसोवा के नाम से आइएसए आॅफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से बुधवार को 10 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया़ ऑपरेशन बिहार आइबैंक ट्रस्ट के अस्पताल में संपन्न हुआ़ मरीजों को उपहार दिये गये़ 21 और 22 मार्च को रामकृष्ण मिशन तुपुदाना के प्रांगण में आंख जांच शिविर लगाया गया था़ इसमें 10 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन का निर्णय लिया गया था़ मौके पर रेखा विद्याासागर, अमिता खंडेलवाल, मोना तिवारी और श्वेता शुक्ला आदि मौजूद थीं.