झारखंड चेंबर ने बीएसएनएल के जीएम को लिखा पत्र

झारखंड चेंबर ने बीएसएनएल के जीएम को लिखा पत्र खराब सेवाओं से उपभोक्ता हैं परेशान संवाददाता, रांची बीएसएनएल की लैंडलाइन, मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवा में सुधार को लेकर चेंबर की टेलीकम्यूनिकेशन उप समिति ने बुधवार को बीएसएनएल के जीएम नीरज खरे को पत्र लिखा है. उप समिति के चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा ने कहा कि रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 10:15 PM

झारखंड चेंबर ने बीएसएनएल के जीएम को लिखा पत्र खराब सेवाओं से उपभोक्ता हैं परेशान संवाददाता, रांची बीएसएनएल की लैंडलाइन, मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवा में सुधार को लेकर चेंबर की टेलीकम्यूनिकेशन उप समिति ने बुधवार को बीएसएनएल के जीएम नीरज खरे को पत्र लिखा है. उप समिति के चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा ने कहा कि रांची के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बीएसएनएल की सभी सेवा से उपभोक्ता परेशान हैं. कई शिकायतों के बाद भी अब तक शिकायतों का समाधान नहीं हो पाया है. यही नहीं ऐसी समस्या गिरिडीह में भी बनी हुई है. गिरिडीह में मोबाइल और ब्रॉडबैंड की सेवा पिछले दस दिनों से बंद-सी पड़ी हुई है. इसे जल्द ठीक करने की दिशा में काम किया जाये. रेपो रेट घटाने का झारखंड चेंबर ने किया स्वागत आरबीआइ के रेपो रेट में 0.25 की कटौती किये जाने के फैसले का झारखंड चेंबर ने स्वागत किया है. चेंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि इससे आवास, वाहन और अन्य तरह का बैंकों से मिलनेवाला कर्ज सस्ता होगा. चेंबर के महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक ग्रोथ को सहारा देने के लिए इस समय रेपो रेट में आक्रामक पहल की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version