:::: वद्यिालय चले, चलायें अभियान पर कार्यशाला

:::: विद्यालय चले, चलायें अभियान पर कार्यशाला 6 रातू 2, कार्यशाला का उदघाटन करते अतिथि व अन्य.रातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को विद्यालय चले, चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए एकदिवसीय प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीडीओ देव दास दत्ता ने बताया कि छह से 14 आयुवर्ग के अनामांकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 10:51 PM

:::: विद्यालय चले, चलायें अभियान पर कार्यशाला 6 रातू 2, कार्यशाला का उदघाटन करते अतिथि व अन्य.रातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को विद्यालय चले, चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए एकदिवसीय प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीडीओ देव दास दत्ता ने बताया कि छह से 14 आयुवर्ग के अनामांकित 341 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाना लक्ष्य है. वहीं नामांकित बच्चे का स्कूल में ठहराव निश्चित कराना है. वहीं प्रमुख सुरेश मुंडा, जिप सदस्यशलोक उरांव, उप प्रमुख महमूद अंसारी, बीइइओ सीमा कुमारी ने ग्राम शिक्षा समिति, स्कूल प्रबंधन समिति, क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों से अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की. इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उदघाटन किया गया. मौके पर सुबोध प्रसाद, मनीष मिश्रा, विजय पाठक, प्रसिद्ध नारायण, माला मिश्रा, पूनम बाला सहाय व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version