::: डंपर पलटा, ऑपरेटर घायल
::: डंपर पलटा, ऑपरेटर घायल 6 पिपरवार 1, खदान में दुर्घटनाग्रस्त डंपर.6 पिपरवार 2, घायल ऑपरेटर मोहन लाल.पिपरवार. पिपरवार परियोजना पायलट माइन में ओबी डंप करने के दौरान 14 नंबर हॉलपैक पलट गया. मंगलवार शाम को हुई इस घटना मेंं ऑपरेटर मोहन लाल घायल हो गये. घायलावस्था में उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल बचरा पहुंचाया गया. प्राथमिक […]
::: डंपर पलटा, ऑपरेटर घायल 6 पिपरवार 1, खदान में दुर्घटनाग्रस्त डंपर.6 पिपरवार 2, घायल ऑपरेटर मोहन लाल.पिपरवार. पिपरवार परियोजना पायलट माइन में ओबी डंप करने के दौरान 14 नंबर हॉलपैक पलट गया. मंगलवार शाम को हुई इस घटना मेंं ऑपरेटर मोहन लाल घायल हो गये. घायलावस्था में उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल बचरा पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार, माइन में रोड निर्माण के लिए ओबी डंप किया जा रहा था. इसी दौरान पिछला पहिया धंस जाने से दुर्घटना हुई. बुधवार सुबह क्रेन की मदद से हॉलपैक डंपर को निकाला गया.