असंगठित मजदूरों की हड़ताल स्थगित6 खलारी 5, प्रबंधन के साथ वार्ता करते असंगठित मजदूर व नेता.खलारी. आठ अप्रैल से होनेवाली असंगठित मजदूरों की हड़ताल त्रिपक्षीय वार्ता के बाद स्थगित कर दी गयी. वार्ता में सीसीएल का एनके एरिया प्रबंधन, निजी कंपनी के प्रतिनिधि, मजदूर नेता व असंगठित मजदूर शामिल हुए. असंगठित मजदूरों की मांगों पर सहमति बनाते हुए तय हुआ कि 15 अप्रैल तक निजी कंपनी, ट्रांसपोर्टर, मजदूरों को बोनस का बकाया पैसा नहीं देती है तो, सीसीएल प्रबंधन कंपनी के एकाउंट से काट कर मजदूरों को भुगतान कर देगी. सभी मजदूरों को मई माह तक सीएमपीएफ का पासबुक दे दिया जायेगा. साप्ताहिक रेस्ट को लेकर आठ अप्रैल को कंपनी प्रबंधन तथा मजदूरों के बीच बैठक कर लागू किया जायेगा. जिन मजदूरों का वेतन भुगतान बैंक पेमेंट के माध्यम से नहीं हो रहा है, उन्हें सूची बना कर देने को कहा गया. मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि वार्ता के अनुसार इस बार मांगे नहीं पूरी हुई तो अगले बार किसी प्रकार की कोई वार्ता नहीं होगी. वहीं महाप्रबंधक केके मिश्रा ने सभी मजदूरों से प्रधानमंत्री जन-धन योजना, पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा योजना आदि सरकारी लाभों के लिए भी पहल करने की अपील की. वार्ता में महाप्रबंधक केके मिश्रा, एसओपी एके सिंह, एजीएम, सभी परियोजनाओं के लेबर ऑफीसर, निजी कंपनी के प्रतिनिधि राहुल टिकमानी, फुलेश्वर यादव, मजदूर नेता सह जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, बीएन पांडेय, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, उपेंद्र ठाकुर, सलामत अंसारी, अफजल अंसारी, अरविंद कुमार, गुलाम सरवर, प्रवीण कुमार, मिथुन राणा, महमूद अंसारी, फिरोज अंसारी, मुमताज अंसारी आदि शामिल थे.
असंगठित मजदूरों की हड़ताल स्थगित
असंगठित मजदूरों की हड़ताल स्थगित6 खलारी 5, प्रबंधन के साथ वार्ता करते असंगठित मजदूर व नेता.खलारी. आठ अप्रैल से होनेवाली असंगठित मजदूरों की हड़ताल त्रिपक्षीय वार्ता के बाद स्थगित कर दी गयी. वार्ता में सीसीएल का एनके एरिया प्रबंधन, निजी कंपनी के प्रतिनिधि, मजदूर नेता व असंगठित मजदूर शामिल हुए. असंगठित मजदूरों की मांगों पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है