इनलैंड पावर से उत्पादन शुरू

इनलैंड पावर से उत्पादन शुरू नामकुम ग्रिड से कटौती समाप्त वरीय संवाददाता4रांची राज्य में बुधवार को इनलैंड पावर से 55 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होने से रांची में बिजली की आपूर्ति में सुधार हुई है. अब नामकुम ग्रिड से सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति होगी. यहां से उत्पादन शुरू होने के बाद सिकिदिरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 10:51 PM

इनलैंड पावर से उत्पादन शुरू नामकुम ग्रिड से कटौती समाप्त वरीय संवाददाता4रांची राज्य में बुधवार को इनलैंड पावर से 55 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होने से रांची में बिजली की आपूर्ति में सुधार हुई है. अब नामकुम ग्रिड से सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति होगी. यहां से उत्पादन शुरू होने के बाद सिकिदिरी से उत्पादन बंद कर दिया गया. तेनुघाट की दो नंबर यूनिट से 179 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. राजधानी के विभिन्न सब-स्टेशनों से स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण बुधवार को दिन व शाम में बिजली आपूर्ति बाधित हुई.

Next Article

Exit mobile version