आज ढ़ाई घंटे बिजली बंद रहेगी
आज ढ़ाई घंटे बिजली बंद रहेगी रांची. 33 केवी आरएंडडी फीडर से गुरुवार को दिन के 11 से डेढ़ बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में मेकन सब-स्टेशन व आरएंडडी सेल फीडर के उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी. हटिया ग्रिड के पास 33 केवी लाइन का काम किये जाने के कारण बिजली बंद की […]
आज ढ़ाई घंटे बिजली बंद रहेगी रांची. 33 केवी आरएंडडी फीडर से गुरुवार को दिन के 11 से डेढ़ बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में मेकन सब-स्टेशन व आरएंडडी सेल फीडर के उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी. हटिया ग्रिड के पास 33 केवी लाइन का काम किये जाने के कारण बिजली बंद की जा रही है. इससे मेकन कॉलोनी, साउथ व नार्थ अॉफिस पाड़ा, निर्मला कॉलेज रोड, बिरसा चौक, परासटोली, शुक्ला कॉलोनी, हवाई नगर, एयरपोर्ट कॉलोनी, हटिया स्टेशन रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.