:::: भाजपा का स्थापना दिवस मना
:::: भाजपा का स्थापना दिवस मना6 अनगड़ा1, भाजपा का झंडा लगा कर स्थापना दिवस मनाते विधायक व कार्यकर्ता.अनगड़ा. अनगड़ा, गेतलसूद व बीसा में बुधवार को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने तीनों ही स्थानों में पार्टी का झंडा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पण […]
:::: भाजपा का स्थापना दिवस मना6 अनगड़ा1, भाजपा का झंडा लगा कर स्थापना दिवस मनाते विधायक व कार्यकर्ता.अनगड़ा. अनगड़ा, गेतलसूद व बीसा में बुधवार को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने तीनों ही स्थानों में पार्टी का झंडा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पण व योगदान से ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. भाजपा में कार्यकर्ता ही सबसे महत्वपूर्ण हैं. मौके पर हेमनाथ महतो, घनेनाथ महतो, विजय महतो, उमेश बड़ाइक, बंधन मुंडा, धनीराम महतो, बिहारी साहू, सोमारी देवी, पार्वती देवी, अनीता देवी सहित अन्य मौजूद थे. हेसल में जाकीर खान एवं चतरा में नरेश साहू ने पार्टी का झंडा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.