12 वर्षीय बच्ची लापता
12 वर्षीय बच्ची लापताबेड़ो. थाना क्षेत्र के इडरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह की 12 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी एक अप्रैल से लापता है. मामले में राजेंद्र सिंह ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की मानसिक रूप से अर्द्धविक्षिप्त है. वह घर से खेत में काम करने के जा रहे हैं बोल कर […]
12 वर्षीय बच्ची लापताबेड़ो. थाना क्षेत्र के इडरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह की 12 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी एक अप्रैल से लापता है. मामले में राजेंद्र सिंह ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की मानसिक रूप से अर्द्धविक्षिप्त है. वह घर से खेत में काम करने के जा रहे हैं बोल कर निकली और वापस नहीं आयी. हरे रंग की सुट एवं पीले रंग का दुपट्टा ओढ़े हुए है.