ओके ::: महिलाओं का साक्षरता दर बढ़ायें : विधायक

ओके ::: महिलाओं का साक्षरता दर बढ़ायें : विधायक200 स्वयं सेवक शिक्षकोें को प्रमाण पत्र दिया गया6 कांके 1, स्वयं सेवक शिक्षक को प्रमाण पत्र देते विधायक व अन्य।कांके. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड साक्षरता समिति कांके द्वारा बुधवार को लगभग 200 स्वयं सेवक शिक्षकोें के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 11:07 PM

ओके ::: महिलाओं का साक्षरता दर बढ़ायें : विधायक200 स्वयं सेवक शिक्षकोें को प्रमाण पत्र दिया गया6 कांके 1, स्वयं सेवक शिक्षक को प्रमाण पत्र देते विधायक व अन्य।कांके. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड साक्षरता समिति कांके द्वारा बुधवार को लगभग 200 स्वयं सेवक शिक्षकोें के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ जीतूचरण राम ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कहा कि साक्षरता कर्मी व स्वयं सेवक शिक्षक गांवों में लोगों को साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक करें. साथ ही महिलाओं में साक्षरता दर में बढ़ोतरी करें, ताकि आनेवाले समय में घर-घर में शिक्षा का प्रकाश फैल सके. वहीं कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी, मीना देवी, उपप्रमुख मुकेश साहू, बीइइओ चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, मुखिया अर्जुन पहान, पंसस इंदु देवी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रखंड साक्षरता समन्वयक मनीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि प्रखंड में 1429 स्वयं सेवक शिक्षक हैं, जो नवसाक्षर, अनपढ़ व स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों को साक्षर करने का कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र सिंह, सुमन बांडो, साजीद अंसारी, गूंजा सिंह, शफीक अंसारी, तपेश्वरी देवी, रामसुंदर महतो, वसीम अंसारी, साजीद अंसारी ने सक्रिय भूमिका निभायी.::: अस्त्र–शस्त्र चालन प्रतियोगिता 12 को कांके. श्री श्री महावीर मंडल कांके प्रखंड की बैठक शिव मंदिर प्रांगण लक्ष्मण चौक में बुधवार को अध्यक्ष बादल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 12 अप्रैल को आयोजित झारखंड स्तरीय महाअस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी. प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय आयोजन करने का निर्णय लिया गया. अखाड़ा में प्रथम प्रवेश करनेवाली टीम, उत्कृष्ट डंका बजानेवाले व स्पेशल खेल का प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में 110 टीमों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है. बैठक में मदन कुमार महतो, गौरी शंकर, हरिनाथ साहू, सहदेव सिंह मुंडा, अरविंद राम, बिनोद साहू, मिथिलेश महतो, बिरसा केरकेट्टा, महेश प्रसाद मंडल, आलोक बैठा, रोहित उरांव, भोला महतो, मछींद्र महतो, निलांबर सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version