कमला आडवाणी के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक
कमला अाडवाणी के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोकरांची. वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण अाडवाणी की धर्मपत्नी कमला अाडवाणी के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय समेत कई नेताओं ने शोक जताया. शोक जतानेवालों में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जयसवाल, रामकुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम, मेयर […]
कमला अाडवाणी के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोकरांची. वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण अाडवाणी की धर्मपत्नी कमला अाडवाणी के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय समेत कई नेताओं ने शोक जताया. शोक जतानेवालों में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जयसवाल, रामकुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रेम मित्तल, मो कमाल खां, प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, संजय सेठ, संजय जयसवाल, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, धर्मेंद्र राज, राजेश कुमार शुक्ल, बजरंग वर्मा, नंदकिशोर अरोड़ा आदि शामिल हैं. सुबोधकांत ने भी जताया शोकपूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी कमला आडवाणी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि कमला आडवाणी के निधन की खबर सुन कर काफी दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में हम सब आडवाणी परिवार के साथ हैं.