डेढ़ माह में होगा सभी कमेटियों का गठन : रघुवर
डेढ़ माह में होगा सभी कमेटियों का गठन : रघुवर(फोटो ट्रैक पर है)सीएम ने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों से साथ की बैठक, संगठन से मांगे नामवरीय संवाददाता4रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपने आवास पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों से संगठन के बारे में जानकारी […]
डेढ़ माह में होगा सभी कमेटियों का गठन : रघुवर(फोटो ट्रैक पर है)सीएम ने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों से साथ की बैठक, संगठन से मांगे नामवरीय संवाददाता4रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपने आवास पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों से संगठन के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगल डेढ़ माह में सरकार सभी कमेटियों का गठन कर लेगी. उन्होंने प्रदेश 20 सूत्री समेत अन्य कमेटियों के लिए संगठन से कार्यकर्ताओं के नाम मांगे़ उन्होंने कहा कि जिला व प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री कमेटी का गठन हो चुका है. कमेटी के सदस्य जनता के बीच जायें. अधिकारियों के साथ मिल कर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से शुरू की गयी योजनाओं का अनुपालन करायें. जनता की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए काम को धरातल पर उतारें. जनता के साथ संवाद स्थापित करने को लेकर जल्द ही अन्य कमेटियों का गठन कर लिया जायेगा. कमेटी के सदस्य जनता का फीडबैक लेकर संगठन और सरकार तक पहुंचायें. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, उपाध्यक्ष अनंत ओझा, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, बालमुकुंद सहाय, मंजु रानी, कमाल खां, अजय मारू, प्रदीप सिन्हा, गामा सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिल कर सात अप्रैल को आयोजित होने वाले सरहुल मिलन समारोह में हिस्सा लेने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने इसके बाद भाजयुमो के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की.