कल आयेंगी केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी
रांची. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी आठ अप्रैल को रांची आयेंगी़, वे खूंटी, धनबाद व रांची में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगी़ आठ अप्रैल को ही रात आठ बजे वापस चली जायेंगी़ स्मृति ईरानी खूंटी के कालामाटी विद्यालय में स्कूल चले-चलायें अभियान का शुभारंभ करेंगी़. स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगी़. कार्यक्रम […]
रांची. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी आठ अप्रैल को रांची आयेंगी़, वे खूंटी, धनबाद व रांची में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगी़ आठ अप्रैल को ही रात आठ बजे वापस चली जायेंगी़ स्मृति ईरानी खूंटी के कालामाटी विद्यालय में स्कूल चले-चलायें अभियान का शुभारंभ करेंगी़.
स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगी़. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भी शामिल होंगे़ खूंटी में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 11 बजे केंद्रीय मंत्री धनबाद के लिए रवाना होंगी़.
धनबाद में आइएसएम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी़ यहां कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ इधर, वहां से लौटने के बाद राजधानी में शाम में पांच बजे से खेलगांव होटवार में राज्य स्तरीय बाल समागम के पुरस्कार वितरण समारोह में भी वह भाग लेंगी़ बाल समागम में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे़ कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की स्मारिका का विमोचन किया जायेगा़ इस मौके पर मंत्री, सांसद, विधायक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे़ इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले स्कूली बच्चों को भी पुरस्कृत किया जायेगा़.