नव प्रोन्नत आइपीएस हुए सम्मानित, अच्छे पदाधिकारी के रूप में पहचान बनायें : डीजीपी
रांची: डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को राज्य पुलिस सेवा से प्रोन्नत होकर आइपीएस बने छह अफसरों को बैच लगा कर सम्मानित किया. पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में डीजीपी ने कहा कि निष्ठापूर्वक काम कर अच्छे पदाधिकारी के रूप में पहचान बनायें. जिन्हें बैज लगा कर सम्मानित किया गया, उनमें जैप-10 महिला बटालियन की […]
रांची: डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को राज्य पुलिस सेवा से प्रोन्नत होकर आइपीएस बने छह अफसरों को बैच लगा कर सम्मानित किया. पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में डीजीपी ने कहा कि निष्ठापूर्वक काम कर अच्छे पदाधिकारी के रूप में पहचान बनायें.
जिन्हें बैज लगा कर सम्मानित किया गया, उनमें जैप-10 महिला बटालियन की कमांडेंट संध्या रानी मेहता, एसटीएफ के एसपी धनंजय कुमार, निगरानी के एसपी आलोक, स्पेशल ब्रांच के एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा, जैप-छह जमशेदपुर के कमांडेंट शैलेंद्र वर्णवाल व जैप-चार बोकारो के कमांडेंट मो नौशाद शामिल हैं.
कार्यक्रम में एडीजी मुख्यालय, एडीजी सीआइडी, आइजी अभियान, आइजी सीआइडी, डीआइजी रांची, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, एसटीएफ एसपी, एएसपी कोतवाली व एएसपी हटिया उपस्थित थे.