अब इ-अवकाश मोबाइल एप से छुट्टी लेंगे आइएएस
रांची : झारखंड के आइएएस अधिकारी अब अवकाश लेने के लिए मोबाइल एप इ-अवकाश का प्रयोग करेंगे. अवकाश पर जाने के लिए एप के जरिये आवेदन करना होगा. आवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना तत्काल मिल जायेगी. एक अप्रैल 2016 से अब आइएएस अधिकारियों को इसी एप के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन […]
रांची : झारखंड के आइएएस अधिकारी अब अवकाश लेने के लिए मोबाइल एप इ-अवकाश का प्रयोग करेंगे. अवकाश पर जाने के लिए एप के जरिये आवेदन करना होगा. आवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना तत्काल मिल जायेगी. एक अप्रैल 2016 से अब आइएएस अधिकारियों को इसी एप के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन देना है. कार्मिक विभाग के सचिव ने 31 मार्च को ही राज्य के सभी आइएएस अधिकारियों को पत्र भेज कर एक अप्रैल से इस एप का प्रयोग करने का निर्देश जारी किया है.
पत्र में कहा गया है कि आइएएस अधिकारियों के आकस्मिक अवकाश, उपार्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश आदि के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त होते हैं. इन आवेदनों पर संचिका में कार्रवाई करते हुए अधिक समय लग जाता है.
पेपरलेस संस्कृति के लिए बनाया गया एप : कार्मिक विभाग ने इसे पेपरलेस संस्कृति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. एप के प्रयोग के लिए 11 फरवरी को ही आइएएस अधिकारियों के निजी सचिव व आशुलिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया था. साथ ही एप के प्रयोग के लिए यूजर मैनुअल तैयार कर कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर डाल दिया गया है. फिलहाल यह एप एंड्राॅयड मोबाइल पर ही उपलब्ध है.