राहुल की शादी हुई थी पर नहीं है कोई बेटा : राहुल के परिवार वाले

रांची : प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या के मामले में आज राहुल राज सिंह के परिवार वालों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने बेटे राहुल राज को बेकसूर बताया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिये. जिसमें सलोनी से राहुल राज की दोस्ती और उसकी पहली शादी को लेकर पूछ गये. राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 5:58 PM

रांची : प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या के मामले में आज राहुल राज सिंह के परिवार वालों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने बेटे राहुल राज को बेकसूर बताया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिये. जिसमें सलोनी से राहुल राज की दोस्ती और उसकी पहली शादी को लेकर पूछ गये.

राहुल का नहीं है कोई बेटा

प्रेस कॉन्फ्रेस में राहुल राज के छोटे भाई कुणाल सिंह , राहुल की मां और उसकी बुआ मौजूद थी. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की जानकारी मीडिया से मिली की राहुल का नव साल का बेटा है. ऐसा कुछ नहीं है. राहुल और प्रत्युषा दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे.
बेकसूर है हमारा बेटा
राहुल की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बेटे को बेकसूर बताते हुए कहा कि वह निर्दोष है . उसे बेवजह फंसाया जा रहा है वो इतना खुशमिजाज है हमेशा हंसता और हंसाता रहता है वो प्रत्युषा से बहुत प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था वो कभी इस तरह की हरकत नहीं कर सकता.
राहुल के वकील नहीं थे नीरज गुप्ता
राहुल के छोटे भाई ने वकील नीरज गुप्ता के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो कभी हमारे वकील नहीं थे तो केस छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने जो बातें कही है उसमें जरा भी दम नहीं है. हमने कभी उन्हें वकील नियुक्त ही नहीं किया हम दूसरों के संपर्क में था हां शुरूआत में हमारे एक परिचय ने उनसे मुलाकात करायी थी लेकिन बात नहीं बनी. राहुल के छोटे भाई ने कहा वो चाहते थे कि हमसे वो ज्यादा से ज्यादा पैसे ऐंठ सकें लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वो मीडिया में बयान देने लगे.

Next Article

Exit mobile version