23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल राज की मां ने कहा, प्रत्युषा में थी ”सुसाइडल टेंडेंसी”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के इतर प्रभात खबर डॉट कॉम ने राहुल की मां से विशेष बातचीत की . हमने उनसे राहुल के प्रत्युषा के साथ लिव इन रहने और दोनों के संबंधों के अलावा उनकी आदतों के बारे में भी बात की. राहुल की मां कई बार भावुक हुई और कहा कि वो बच्ची चली गयी […]

प्रेस कॉन्फ्रेंस के इतर प्रभात खबर डॉट कॉम ने राहुल की मां से विशेष बातचीत की . हमने उनसे राहुल के प्रत्युषा के साथ लिव इन रहने और दोनों के संबंधों के अलावा उनकी आदतों के बारे में भी बात की. राहुल की मां कई बार भावुक हुई और कहा कि वो बच्ची चली गयी लेकिन जो बचा है उसके साथ अत्याचार नहीं करना चाहिए. दोनोें एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. टीवी इंडस्ट्री के लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए अनाप सनाप बयान दे रहे हैं. बातचीत में राहुल राज की मां ने प्रत्युषा के नशे का भी जिक्र किया. पढ़िये उनसे हुई पूरी बातचीत.

सवाल – आपको राहुल का फोन कब आया और प्रत्युषा के मौत की जानकारी कैसे मिली ?
जवाब- हमें फोन करके राहुल ने बताया कि प्रत्युषा ने आत्महत्या की कोशिश की है मैं उसे अस्पताल लेकर जा रहा हूं . इतना कहकर उसने फोन रख दिया. उसके बाद हमने टीवी पर खबर देखी जिसमें यह दिखाया गया कि मेरा बेटा कहीं चला गया है वो कहीं नहीं गया था. हम भी डर गये थे कि मेरे बेटे को कुछ हो ना जाए इसलिए हमने मुंबई में उसके कुछ दोस्तों को फोन किया और कहा कि उसके पास जाओ हमें डर था कि उसे भी कुछ हो ना जाए. उस दिन राहुल से दोपहर लगभग 12.30 बजे भी बात हुई थी उस वक्त वो बाहर था उसने कहा घर जाकर बात करूंगा.
सवाल – प्रत्युषा ने कभी अपनी परेशानियों का जिक्र किया था ?
जवाब- राहुल और प्रत्युषा शादी करना चाहते थे वो कुछ दिनों के लिए मेरे घर आयी थी . इस दौरान उससे बातचीत हुई. जब हमने दोनों की कुंडली मिलायी तो उसमें ग्रह का दोष था हमने कहा कि इसके लिए पूजा करानी होगी तुम अपने मां बाप से कहो कि पुजा करायें तो उसने बताया था कि उसके संबंध अपने मां बाप से अच्छे नहीं है.
सवाल- एक लड़की सलोनी का जिक्र आ रहा है क्या आप उसे जानती हैं ?
जवाब- हां मैं सलोनी को जानती हूं वो राहुल की बिजनेस पार्टनर है लेकिन दोनों में सिर्फ व्यापारिक रिश्ता है. संभव है कि दोनों के बीच सलोनी को लेकर झगड़ा होता है मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है.
सवाल- क्या राहुल की शादी हुई थी ?
जवाब- हां, राहुल की शादी 2011 में हुई थी शादी अरेंजड थी और बड़े धूमधाम से शादी हुई थी लेकिन करीब दो सालों के बाद ही दोनों में तलाक हो गया.
सवाल- राहुल के शादी की जानकारी प्रत्युषा को थी ?
जवाब- हां, जब प्रत्युषा यहां आयी थी तो उसने राहुल के शादी की तस्वीरें देखी थी. उसे शादी के बारे में पहले से पता था. मीडिया में यह खबर चल रही है कि उसका बच्चा है यह गलत है. हम उन दोनों के लिव इन रिलेशनशिप का पता कुछ महीनों पहले चला था. हम खुश भी थे.
सवाल- टीवी इंडस्ट्री के कुछ लोग राहुल पर आरोप लगा रहे हैं ?
जवाब- अगर आप राखी सावंत की बात कर रहे तो आप जानते हैं कि राखी सावंत कैसी है. बात रही काम्या पंजाबी और उसके कुछ साथियों की तो उसमें से कुछ लोग ड्रग एडिक्ट हैं और उनका एक ग्रुप इस मामले में मीडिया के सामने आ रहा है. प्रत्युषा इन लोगों पर खूब खर्च करती थी उनके लिए तो उनका फाइनेंसर चला गया इसलिए वो ज्यादा हल्ला कर रहे हैं.
सवाल- आपको क्या लगता है प्रत्युषा की आत्महत्या के कारण क्या होंगे ?
जवाब- प्रत्युषा बहुत हिम्मत वाली लड़की थी वो पुलिस के खिलाफ भी थाने पहुंच गयी थी कुछ लोग कह रहे हैं मेरा बेटा उसके साथ मारपीट करता था तो क्या वो उसे छोड़ देती. जो लोग यह कह रहे हैं. उन्होंने पहले आवाज क्यों नहीं उठायी और प्रत्युषा सहने वालों में से नहीं थी. मैं इतना कह सकती हूं कि उसमें सुसाइडल टेंडेंसी थी. पहले भी उसने इस तरह की हरकत करने की कोशिश की थी. मैंने उससे एक बार इस बारे में जिक्र भी किया था पर उसने टालते हुए कहा कि वो पास्ट था.
सवाल- आप इस पूरे मामले पर अपनी तरफ से कोई बात कहना चाहती हैं ?
जवाब- मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि( रोते हुए) आपलोग मीडिया ट्रायल ना करें, मेरा बेटा बेकसूर है. उसने कुछ नहीं किया . मेरे पति हार्ट पेसेंट हैं मुझे शुगर है. नये-नये आरोप जो मेरे बेटे और मेरे परिवार पर लग रहे हैं उससे हम सभी परेशान हैं. प्रत्युषा तो चली गयी ऐसा ना हो कि हम भी परेशान होकर मौत को गले लगा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें