सशस्त्र बलों में बनायें कैरियर आज है आवेदन की अंतिम तिथिदेश की सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने को इच्छुक युवाओं के पास सशस्त्र बलों से जुड़ने का बेहतरीन अवसर है़ संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन मंगाये हैं. इस साहसपूर्ण कैरियर की शुरुआत करने के लिए सीपीएफ परीक्षा में बैठना होगा़ सेलेक्शन में फिजिकल फिटनेस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी़ आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है़चार फोर्सेज में होगी भर्ती सेंट्रल आमर्ड पुलिस फोर्सेज परीक्षा पास करनेवाले युवाओं की बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स यानी बीएसएफ, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस यानी आइटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी में भर्ती की जायेगी. इन फोर्सेज में रिक्तियों की कुल संख्या 270 है़ इसमें बीएसएफ में 28, सीआरपीएफ में 97, आइटीबीपी में 87 व एसएसबी में 58 रिक्तियां हैं. आवेदन की योग्यतासीपीएफ परीक्षा में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना आवश्यक है़ सीपीएफ की लिखित परीक्षा पास करनेवालों की फिजिकल फिटनेस की जांच होगी़ आवेदक की उम्र एक अगस्त 2016 को कम से कम 20 साल हो, लेकिन वह 25 साल का पूरा न हुआ हो़ एससी-एसटी, ओबीसी, सरकारी कर्मचारियों व पूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में कुछ छूट दी जायेगी़ ऐसी होगी चयन प्रक्रिया सीपीएफ में चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी़ पहले चरण के तहत लिखित परीक्षा होगी़ इसमें चयनीत आवेदक दूसरे चरण में पहुंचेंगे, जहां फिजिकल एफिसिएंसी, मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा़ सशस्त्र बलों में नियुक्ति के लिए चिकित्सीय रूप से फिट होना बहुत जरूरी है़ तीसरे चरण में इंटरव्यू, पर्सनेलिटी टेस्ट होगा, जिसमें आवेदक की मानसिक क्षमता और पूरे व्यक्तित्व को परखा जायेगा़ इसमें निर्णय की क्षमता, स्थितियों के आकलन की समझ की जांच की जायेगी़ तीन चरणों की प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इसके साथ ही आवेदक द्वारा दी गयी प्राथमिकताओं के आधार पर विभिन्न सशस्त्र बलों में तैनाती दी जायेगी़ तैयारी के लिए सिलेबस की विस्तृत जानकारी देख लें. परीक्षा में पूछे जानेवाले निबंध लेखन के लिए तैयारी अलग से करनी होगी़ पर्सनेलिटी टेस्ट की तैयारी के लिए जानकारी अपडेट रखें. नियमित रूप से अखबार पढ़ते रहें, इससे आप अपडेट रहेंगे़दो पेपर की होगी लिखित परीक्षासीपीएफ की लिखित परीक्षा 26 जून 2016 को होगी़ इसमें दो पेपर होंगे़ पहला पेपर में जेनरल एबिलिटी एंड इंटेलीजेंस के सवाल होंगे़ ये सवाल बहुविकल्पीय होंगे और इसके लिए कुल 250 अंक निर्धारित होंगे़ यह पेपर हिंदी और अंगरेजी दोनों ही भाषा में आयेगा़ दूसरे पेपर में जेनरल स्टडीज, एस्से एंड कांप्रिहेंसन होंगे़ यह पेपर 200 अंक का होगा़ इस पेपर में निबंध तो आप हिंदी या अंगरेजी किसी में भी लिख सकेंगे लेकिन कांप्रिहेंसन आदि के लिए अंगरेजी ही अनिवार्य होगा़ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के तहत 100 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, लांग जंप, शॉर्ट पुट (7.26 किग्रा) आदि होंगे़ साक्षात्कार 150 अंकों का होगा, जिसमें आपके व्यक्तित्व की परख के लिए निर्णय क्षमता, बौद्धिक क्षमता आदि की पड़ताल की जायेगी़
सशस्त्र बलों में बनायें कैरियर
सशस्त्र बलों में बनायें कैरियर आज है आवेदन की अंतिम तिथिदेश की सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने को इच्छुक युवाओं के पास सशस्त्र बलों से जुड़ने का बेहतरीन अवसर है़ संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन मंगाये हैं. इस साहसपूर्ण कैरियर की शुरुआत करने के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है