बांग्ला स्कूल ने पूरे किये डेढ़ सौ साल
बांग्ला स्कूल ने पूरे किये डेढ़ सौ साललाइफ रिपोर्टर @ रांची शहर के सबसे पुराने स्कूलों में से एक लाइओनेल इडवर्ड बेंगाली ब्यॉज हाइस्कूल(एलइबीबी स्कूल) यानि बांग्ला स्कूल ने अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर लिये हैं. इसके 150 साल पूरे होने की खुशी में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा़ इसकी […]
बांग्ला स्कूल ने पूरे किये डेढ़ सौ साललाइफ रिपोर्टर @ रांची शहर के सबसे पुराने स्कूलों में से एक लाइओनेल इडवर्ड बेंगाली ब्यॉज हाइस्कूल(एलइबीबी स्कूल) यानि बांग्ला स्कूल ने अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर लिये हैं. इसके 150 साल पूरे होने की खुशी में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा़ इसकी शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की जायेगी़ गुरुवार को प्रेसवार्ता में इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ बनर्जी ने बताया कि बांग्ला स्कूल के 150 साल होने की खुशी हम कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे़ इसकी शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यतिक्रम से होगा़ इसका आयोजन 30 अप्रैल की शाम को किया जायेगा़ मौके पर उन्होंने व्यतिक्रम के संबंध में बताया कि यह कोलकाता का म्यूजिकल ग्रुप है़ इसकी शुरुआत कोलकाता के पांच डॉक्टर डाॅ तापस रायचौधरी, डॉ शिवाजी बासू, डॉ विवेक दत्ता, डॉ राजा रे व डॉ पल्लव बनर्जी ने संयुक्त रूप से की है़ इस ग्रुप ने अब तक दो सौ से अधिक कंसर्ट किये हैं. इनका म्यूजिकल एलबम खेला भांगर खेला काफी चर्चित हुआ था़ वहीं स्कूल के संबंध में बताया कि स्कूल की शुरुआत केनाराम पंडित के द्वारा 1864 में की गयी थी़ इसकी शुरुआत का उद्देश्य बंगाली युवाओं के बीच शिक्षा का अलख जगाना था़ प्रेसवात्ता में समिति के अमिताभ चटर्जी, देवनाथ गांगुली, देवाशीष सेनगुप्ता आदि मौजूद थे़