ओके ::: सरहुल व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
ओके ::: सरहुल व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक 7 सिकिदिरी 2, थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग सिकिदिरी. सरहुल व रामनवमी को लेकर सिकिदिरी थाना में गुरुवार को थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा […]
ओके ::: सरहुल व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक 7 सिकिदिरी 2, थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग सिकिदिरी. सरहुल व रामनवमी को लेकर सिकिदिरी थाना में गुरुवार को थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि खास कर रामनवमी के दिन कोई भी आदमी नशा में न रहें, जो भी गांव में दारू बनाता हो उन सभी लोगों पर ध्यान रखा जायेगा. गांवों से आये लोगों ने सरहुल व रामनवमी का पर्व को शांति से मनाने का निर्णय लिया. मौके पर पूर्व प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा ,चाड़ू मुखिया पंचती देवी, कुटे मुखिया सुनीता देवी, कुच्चू पंचायत समिति सदस्य पंचमी देवी, हरातु मुखिया राजेश पहान, रामाकांत शाही, सुखदेव महतो, निर्मल करमाली, सुकरा मुंडा, नाजीर खान, शंकर बेदिया, लक्ष्मी महतो सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.