228 सचिवालयकर्मियों को संशोधित एसीपी का लाभ

228 सचिवालयकर्मियों को संशोधित एसीपी का लाभरांची. सरकार ने 228 सचिवालयकर्मियों को द्वितीय संशोधित एसीपी का लाभ देने की स्वीकृति दे दी है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पहले उन्हें झारखंड सचिवालय सेवा के अकार्यात्मक ग्रेड वेतन पीबी-तीन, 15600-39100, ग्रेड पे 5400 दिया गया था. अब इसमें संशोधित करते हुए द्वितीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:07 PM

228 सचिवालयकर्मियों को संशोधित एसीपी का लाभरांची. सरकार ने 228 सचिवालयकर्मियों को द्वितीय संशोधित एसीपी का लाभ देने की स्वीकृति दे दी है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पहले उन्हें झारखंड सचिवालय सेवा के अकार्यात्मक ग्रेड वेतन पीबी-तीन, 15600-39100, ग्रेड पे 5400 दिया गया था. अब इसमें संशोधित करते हुए द्वितीय संशोधित वित्तीय उन्नयन पीबी-तीन, 15600-39100, ग्रेड पे 6600 की स्वीकृति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version