जल्द बहाल होंगे सौ मार्केटिंग अफसर

जल्द बहाल होंगे सौ मार्केटिंग अफसररांची. सरकार जल्द ही सौ मार्केटिंग अफसरों की बहाली करेगी. इन्हें अलग-अलग जगहों पर मार्केटिंग अफसर या प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया जायेगा. इसके लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था. इसके आलोक में आयोग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:07 PM

जल्द बहाल होंगे सौ मार्केटिंग अफसररांची. सरकार जल्द ही सौ मार्केटिंग अफसरों की बहाली करेगी. इन्हें अलग-अलग जगहों पर मार्केटिंग अफसर या प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया जायेगा. इसके लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था. इसके आलोक में आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन मांगा है. जानकारी के मुताबिक राज्य में मार्केटिंग अफसरों के 117 व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 38 पद खाली हैं. इस वजह से विभागीय कामकाज में परेशानी हो रही है. एक-एक बीएसअो को कई प्रखंडों का प्रभार दिया गया है. यही स्थिति मार्केटिंग अफसरों के साथ भी है. विभागीय मंत्री सरयू राय ने जल्द-से-जल्द बहाली लेने को कहा है, ताकि विभाग का काम-काज सुचारु तरीके से हो सके.

Next Article

Exit mobile version