रामनवमी व सरहुल जुलूस को लेकर डीजीपी ने जारी किया नर्दिेश

रामनवमी व सरहुल जुलूस को लेकर डीजीपी ने जारी किया निर्देश-वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की सभी जिलों के एसपी के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी डीके पांडेय ने गुरुवार को सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान उन्होंने रामनवमी, सरहुल व गंगौर पूजा को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:07 PM

रामनवमी व सरहुल जुलूस को लेकर डीजीपी ने जारी किया निर्देश-वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की सभी जिलों के एसपी के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी डीके पांडेय ने गुरुवार को सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान उन्होंने रामनवमी, सरहुल व गंगौर पूजा को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की. साथ ही जिलों के एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि शांत वातावरण में पर्व-त्योहार मनाया जा सके, इसके लिए पुलिस विभाग तैयार है. हर जिला में जरूरी व्यवस्था की गयी है. बैठक में एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी सीआइडी, आइजी अभियान, आइजी स्पेशल ब्रांच समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. समितियों के पदाधिकारी डीजीपी से मिलेरामनवमी शृंगार समिति डोरंडा, महावीर मंडल सेंट्रल समिति डोरंडा, मोहर्रम सेंट्रल कमेटी डोरंडा, झारखंड गोरखा संगठन व सरहुल पूजा समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को डीजीपी से मुलाकात की. समितियों के पदाधिकारियों ने पर्व के दौरान झांकियों की सुरक्षा में महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की मांग रखी. जो निर्देश जारी किये गये- झांकी स्थलों व जुलूस मार्ग पर फोर्स की तैनाती.- जुलूस के स्थान पर वीडियो ग्राफी कैमरा व सीसीटीवी की व्यवस्था करें.- ज्यादा भीड़ वाले जगह पर पुलिस बल के साथ दंगा निरोधी उपकरणों की व्यवस्था करें.- पहले से चिह्नित गड़बड़ी करनेवालों पर कार्रवाई.- जुलूस वाले रास्तें के विवादित स्थलों पर पुलिस की तैनाती.- पर्व के दौरान नशाबंदी को सख्ती से लागू करें.- बैनर, फ्लेक्स बोर्ड आदि की व्यवस्था करें.- एफएम चैनलों के जरिये प्रचार-प्रसार करें.

Next Article

Exit mobile version