पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनी नर्मिल कौर
पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनी निर्मल कौरनिर्मल कौर की तसवीर साकेत जी के मेल पर हैरांची. सरकार ने डीजी निर्मल कौर को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाया है. गुरुवार को सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. निर्मल कौर डीजी रैंक की अधिकारी हैं. पिछले माह वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी […]
पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनी निर्मल कौरनिर्मल कौर की तसवीर साकेत जी के मेल पर हैरांची. सरकार ने डीजी निर्मल कौर को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाया है. गुरुवार को सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. निर्मल कौर डीजी रैंक की अधिकारी हैं. पिछले माह वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी हैं.