आज रजब उल मुरज्जब माह का चांद नजर आने की संभावना रांची. रजब उल मुरज्जब माह का चांद शुक्रवार को नजर आने की संभावना है. दारूल कज़ा इमारत शरिया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि चांद देखनेे कि सूचना मोबाइल नंबर 9430113833, 9431586247 व 9709011174 पर दें . उधर, एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने भी शुक्रवार को रजब उल मुरज्जब माह का चांद देखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चांद नजर आने पर मोबाइल नंबर 9199780992, 9934137121 व 9835126780 पर सूचित करें .
आज रजब उल मुरज्जब माह का चांद नजर आने की संभावना
आज रजब उल मुरज्जब माह का चांद नजर आने की संभावना रांची. रजब उल मुरज्जब माह का चांद शुक्रवार को नजर आने की संभावना है. दारूल कज़ा इमारत शरिया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि चांद देखनेे कि सूचना मोबाइल नंबर 9430113833, 9431586247 व 9709011174 पर दें . उधर, एदारे शरिया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है