सरना समिति कांके का सरहुल पूर्व संध्या समारोह आजसंवाददाता, रांची. सरना समिति कांके का 38वां सरहुल पूर्व संध्या समारोह आठ अप्रैल को सरना मैदान कांके में होगा. समारोह का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतू चरण राम, उपायुक्त मनोज कुमार आदि को आमंत्रित किया गया है. आयोजन की तैयारी में सरना समिति कांके के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, महासचिव विनोद सांगा अौर कोषाध्यक्ष देवा उरांव लगे हैं. अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने बताया कि कांके में सरहुल पूर्व संध्या 1979 से मनाया जा रहा है. समिति में कांके क्षेत्र के 125 गांवों के प्रतिनिधि शामिल है. समारोह में कई गांवों की टीम सरहुल से संबंधित नागपुरी गीत व नृत्य प्रस्तुति करेगी. आयोजन का उद्देश्य सरहुल की खुशी मनाने के साथ-साथ संस्कृति की रक्षा अौर एकजुटता को बढ़ावा देना है. सरहुल पूर्व संध्या समारोह के आयोजन में सभी समुदाय अौर जाति के लोग सहयोग करते हैं. समिति द्वारा क्षेत्र की समस्याअों का समाधान मिल जुल कर किया जाता है. सरहुल पूजा के लिए कई दिनों पहले से ही प्रत्येक गांव में बैठक आयोजित की जाती है. पूजा के बाद कांके क्षेत्र के श्रद्धालु झांकी के साथ सरहुल शोभायात्रा में शामिल होते हैं.
सरना समिति कांके का सरहुल पूर्व संध्या समारोह आज
सरना समिति कांके का सरहुल पूर्व संध्या समारोह आजसंवाददाता, रांची. सरना समिति कांके का 38वां सरहुल पूर्व संध्या समारोह आठ अप्रैल को सरना मैदान कांके में होगा. समारोह का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतू चरण राम, उपायुक्त मनोज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement