सिविल कोर्ट कर्मी रम्सि में भरती, स्थिति गंभीर
सिविल कोर्ट कर्मी रिम्स में भरती, स्थिति गंभीरफोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता, रांची गाड़ी खाना के समीप स्थित शाहबाग निवासी सिविल कोर्ट कर्मी सैयद सरवर शाह मारपीट में जख्मी हो गये थे, उनके सिर में गंभीर चोट लगी है़ गुरुवार को उन्हें रिम्स के न्यूरो वार्ड में भरती कराया गया़ वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई […]
सिविल कोर्ट कर्मी रिम्स में भरती, स्थिति गंभीरफोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता, रांची गाड़ी खाना के समीप स्थित शाहबाग निवासी सिविल कोर्ट कर्मी सैयद सरवर शाह मारपीट में जख्मी हो गये थे, उनके सिर में गंभीर चोट लगी है़ गुरुवार को उन्हें रिम्स के न्यूरो वार्ड में भरती कराया गया़ वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ गौरतलब है कि बुधवार को शाहबाग निवासी स्थायी वारंटी शादाब शाह को सुखदेवनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था़ शादाब के परिवार वालों ने सैयर सरवर शाह पर उसकी(शादाब की) गिरफ्तारी कराने का आरोप लगा कर मारपीट की. लाठी-डंडा व रॉड से मारपीट का आरोप लगाया गया है़ इधर सुखदेवनगर थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस काफी दिनों से वारंटी शादाब की तलाश कर रही थी़ सिविल कोर्ट कर्मी ने पुलिस को शादाब के संबंध में जानकारी नहीं दी है़