मंजीत हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग
मंजीत हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग डकरा. चुटिया में सरदार मंजित सिंह उर्फ हैप्पी की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग मंजीत की नानी जसवंत कौर ने की है. जसवंत कौर का कहना है कि मेरा पुत्र राम सिंह इस हत्याकांड में निर्दोष है. उसे बेवजह हत्या का आरोपी साबित […]
मंजीत हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग डकरा. चुटिया में सरदार मंजित सिंह उर्फ हैप्पी की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग मंजीत की नानी जसवंत कौर ने की है. जसवंत कौर का कहना है कि मेरा पुत्र राम सिंह इस हत्याकांड में निर्दोष है. उसे बेवजह हत्या का आरोपी साबित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिस समय हैप्पी सिंह की हत्या हुई, उस समय राम सिंह अपने घर में था. घटना की सूचना हैप्पी की मां ने फोन पर राम सिंंह को दी. इसके बाद राम सिंह अपने बहुबाजार स्थित गनपत पैलेश अपार्टमेंट के फ्लैट न 102 से निकला, जिसकी गवाही अपार्टमेंट का गार्ड भी दे सकता है. इसके पहले गणपत पैलेश से घटना स्थल तक का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर यह देखा जा सकता है कि राम सिंह बगैर हेलमेट लगाये उन्हें छोड़ने गया था, लेकिन इन बिंदुओं पर जांच नहीं हो रही है. उन्हें न्यायालय और कानून पर पूरा भरोसा है.