आनंद सेन आज लेंगे हाइकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

आनंद सेन आज लेंगे हाइकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथफोटो ट्रैक पर हैरांची. झारखंड हाइकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश आनंद सेन आठ अप्रैल को दिन के 10 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह श्री सेन को शपथ दिलायेंगे. हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:07 PM

आनंद सेन आज लेंगे हाइकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथफोटो ट्रैक पर हैरांची. झारखंड हाइकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश आनंद सेन आठ अप्रैल को दिन के 10 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह श्री सेन को शपथ दिलायेंगे. हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. श्री सेन ने वर्ष 1996 में छोटानागपुर लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री लेने के बाद 26 फरवरी 1996 को व्यवहार न्यायालय, चाईबासा में वकालत की शुरुआत की थी. वर्ष 1997 में उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. उनकी स्कूली आैर कॉलेज की शिक्षा कोलकाता में हुई थी. श्री सेन का परिवार पीढ़ियों से न्याय क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. चाईबासा में पुलिस लाइन के पास पैतृक आवास है. श्री सेन के पिता स्वर्गीय श्यामल कुमार चाईबासा में वकील रह चुके हैं. इनके दादा स्वर्गीय शैलेश्वर सेन गुप्ता भी वकील थे. नाना स्वर्गीय सचिन चंद्र दास गुप्ता कोलकाता हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता व जीपी रह चुके हैं. माता पदमा सेन शपथ ग्रहण समारोह में अपने पुत्र को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version