profilePicture

व्यापारियों की हत्या की न्यायिक जांच हो…तसवीर राज की

व्यापारियों की हत्या की न्यायिक जांच हो…तसवीर राज कीवामदलों ने राज्यपाल को दिया ज्ञापनवरीय संवाददाता, रांचीसीपीआइ (एम) के साथ भाकपा माले, सीपीआइ, एसयूसीआइ व मार्क्सवादी समन्वय समिति के सदस्यों ने गुरुवार को राजभवन मार्च किया. बालूमाथ की घटना व राज्य सरकार द्वारा कथित तौर पर न्याय नहीं दिये जाने के खिलाफ अायोजित इस कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:07 PM

व्यापारियों की हत्या की न्यायिक जांच हो…तसवीर राज कीवामदलों ने राज्यपाल को दिया ज्ञापनवरीय संवाददाता, रांचीसीपीआइ (एम) के साथ भाकपा माले, सीपीआइ, एसयूसीआइ व मार्क्सवादी समन्वय समिति के सदस्यों ने गुरुवार को राजभवन मार्च किया. बालूमाथ की घटना व राज्य सरकार द्वारा कथित तौर पर न्याय नहीं दिये जाने के खिलाफ अायोजित इस कार्यक्रम में सीपीआइ (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात के अलावा अन्य नेताअों ने हिस्सा लिया. नागरिक सुरक्षा के सवालों पर हस्तक्षेप करने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें मांग की गयी है कि बालूमाथ के झाबर में दो मुसलिम पशु व्यापारियों की हत्या की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो. मृतक मजलूम व इम्तियाज के अाश्रितों को नौकरी तथा दादरी घटना में मिले मुआवजे के बराबर मुआवजा दिया जाये. ज्ञापन में चंदवा थाना के थानेदार को बरखास्त कर उस पर मुकदमा करने, बालूमाथ में गोरक्षा के नाम पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में शामिल लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने तथा माले विधायक राजकुमार यादव को धमकी देने वाले को अविलंब गिरफ्तार करने की भी मांग की गयी है. इससे पहले जयपाल सिंह स्टेडियम से मार्च निकला तथा राजभवन तक गया, जहां पुलिस ने बैरिकेड लगा कर वामपंथियों को रोक दिया. वृंदा करात, राजकुमार यादव, मासस विधायक अरूप चटर्जी, गोपीकांत बक्सी, भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, मिथिलेश सिंह, जर्नादन प्रसाद, प्रकाश विप्लव व मंटू पासवान सहित अन्य वाम नेताअों ने सभा स्थल पर ही लोगों को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह मुंडा ने की. मौके पर अॉल इंडिया लॉयर्स यूनियन के एम चौधरी सहित सैकड़ों वामपंथी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version