पहाड़ी मंदिर में सरना झंडा गाड़ने को लेकर विवाद-एसडीओ के साथ जम कर हुई बहसतसवीर सुनील गुप्ता की रांची. पहाड़ी मंदिर के शिखर पर गुरुवार को सरना पूजा समिति द्वारा आयोजित झंडागड़ी कार्यक्रम को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. सरना पूजा समिति पहाड़ी टोला के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में सरना धर्मावलंबी पहाड़ी मंदिर पहुंचे थे. यहां मुख्य गेट से प्रवेश करने के साथ ही एसडीओ आदित्य आनंद ने समिति के लोगों को रोक दिया. एसडीओ ने कहा कि पहाड़ी पर किसी तरह का झंडा गाड़ने पर रोक है. वहीं समिति के सदस्य झंडा गाड़ने पर अड़े रहे. एक-डेढ़ घंटे तक बहस चली. काफी संख्या में महिलाओं के पहुंच जाने के कारण एसडीओ ने समिति के सदस्यों को जाने दिया. समिति के सदस्य जब एसडीओ के आदेश को अनसुना कर पहाड़ी मंदिर में चढ़ रहे थे, तो एसडीओ ने उन्हें चेतावनी दिया कि झंडा लगाने के इस कार्यक्रम में जाे भी सदस्य शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. झंडागढ़ी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि अगर एसडीओ द्वारा हमारे ऊपर किसी तरह का लीगल एक्शन लिया गया, तो हम एसडीओ पर भी कार्रवाई किये जाने को लेकर कदम उठायेंगे. यूं बढ़ा विवाद समिति द्वारा पूर्व में भी सरहुल के दौरान झंडा गाड़ा जाता रहा है. परंतु इस बार समिति द्वारा 40 फीट लंबा व 21 फीट चौड़ा झंडा फहराने की योजना बनायी गयी थी. समिति के इस कदम की जानकारी जब प्रशासन को मिली, तो कार्यक्रम को रोकने की पूरी तैयारी कर ली गयी. वर्जन……विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अगर आवश्यक हुई, तो प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ रांची अनुमंडल\\\\B
BREAKING NEWS
पहाड़ी मंदिर में सरना झंडा गाड़ने को लेकर विवाद
पहाड़ी मंदिर में सरना झंडा गाड़ने को लेकर विवाद-एसडीओ के साथ जम कर हुई बहसतसवीर सुनील गुप्ता की रांची. पहाड़ी मंदिर के शिखर पर गुरुवार को सरना पूजा समिति द्वारा आयोजित झंडागड़ी कार्यक्रम को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. सरना पूजा समिति पहाड़ी टोला के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement