राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गयी भव्य कलश यात्रा तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. श्री राधाकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर काॅलोनी में रामनवमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा शिव दुर्गा मंदिर से शुरू होकर कृष्णा नगर काॅलोनी स्थित काली मंदिर, भक्ति चौक, शक्ति चौक, झंडा चौक, विवेकानंद चौक होते हुए राधाकृष्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:08 PM

राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गयी भव्य कलश यात्रा तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. श्री राधाकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर काॅलोनी में रामनवमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा शिव दुर्गा मंदिर से शुरू होकर कृष्णा नगर काॅलोनी स्थित काली मंदिर, भक्ति चौक, शक्ति चौक, झंडा चौक, विवेकानंद चौक होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुंची. इस दौरान दुर्गा जागरण मंडली द्वारा भजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में पार्षद सुनीता देवी, चंद्र भान तलेजा, राधेश्याम किंगर,रामचंद्र तलेजा,हरीचंद किंगर, ओम प्रकाश बरेजा, मनोहरलाल जसुजा, नंदकिशोर अरोड़ा,अंचल किंगर, केसर पपनेजा,किशोरी किंगर, रमेश तनेजा, हरीश अरोड़ा, सुशील गेरा, किशोरी मुंजाल, ललित किंगर, गौरी शंकर, मुकेश मुंजाल, चंदन सरदाना, सुनील कटारिया आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version