हर परिवार पर 1100 रुपये का बढ़ गया अतिरक्ति बोझ
हर परिवार पर 1100 रुपये का बढ़ गया अतिरिक्त बोझ महंगाई वाली खबर में जोड़ संवाददाता, रांची बढ़ती महंगाई के कारण मध्यमवर्गीय परिवार खासा परेशान है. इसे इस प्रकार समझ सकते हैं. जिस परिवार में अगर कुल छह सदस्य हैं (दो बच्चों के साथ चार बड़े सदस्य), उनका कहना है कि खाद्य सामग्रियों के अलावा […]
हर परिवार पर 1100 रुपये का बढ़ गया अतिरिक्त बोझ महंगाई वाली खबर में जोड़ संवाददाता, रांची बढ़ती महंगाई के कारण मध्यमवर्गीय परिवार खासा परेशान है. इसे इस प्रकार समझ सकते हैं. जिस परिवार में अगर कुल छह सदस्य हैं (दो बच्चों के साथ चार बड़े सदस्य), उनका कहना है कि खाद्य सामग्रियों के अलावा स्कूल व बस फीस की बढ़ोतरी ने अधिक परेशान कर दिया है. पिछले माह की तुलना में बढ़ गया बोझ : मार्च में जहां छह व्यक्ति के लिए राशन का सामान 5,600 रुपये में मिलता था. खाद्य सामग्रियों में वृद्धि का असर यह हुआ कि अप्रैल में यह बजट बढ़ कर लगभग 6,400 रुपये पहुंच गया है. इसी प्रकार एक बच्चे के स्कूल फीस में 100-150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस प्रकार दो बच्चों पर यह बढ़ोतरी प्रति माह 300 रुपये हुई. इस प्रकार हर परिवार पर लगभग 1100 रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.